बांधाघाट (हावड़ा) : विगत 16 दिसंबर को गंगा के पावन तट पर बंगेश्वर महादेव मंदिर में नवदिवसीय श्रीराम कथा का शुभारम्भ किया वाणीभूषण श्री शम्भू शरण लाटा ने ! कल के प्रसंग में उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा ही भगवान का दर्शन कराने की एकमात्र गारंटी है। श्रीराम जी की कथा सुनने से हम भव सागर पार करने की तैयारी कर लेते हैं। अपने मन का मैल हम श्रीराम कथा श्रवण से धो सकते हैं। कोई ऐसी साबुन नहीं बनी जो मन का मैल साफ कर सके।
कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी के अध्यक्ष विश्वनाथ सक्सेरिया ने श्रीराम सेवा समिति ट्रस्ट के समाज मूलक कार्यो जैसे गौ-सेवा,विद्यालयों का जीर्णोद्धार और शिक्षा में उनके प्रयासों की जमकर तारीफ की ! उन्होंने कहा कि श्रीराम सेवा समिति ट्रस्ट एक ऐसी संस्था है जो लोगो के अंतिम पड़ाव शमसान घाटों का भी जीर्णोद्धार कराती है ! संस्था के ट्रस्टी इन्द्रसेन जिंदल कोलकाता और हाबड़ा के सभी रामभक्तो का श्रीराम कथा में आने का आह्वाहन किया !