बंगाल के पूजा पंडालों का परिदर्शन कर रहे दर्शनार्थी  बिना किसी दिक्कत के दुर्गा उत्सव का आनंद ले ! लोगो को कोई परेशानी ना हो इसके लिए कोलकाता पुलिस द्वारा क्या इन्तेजाम किये गए है ! इस पर हमने बात कि देवेन्द्र प्रकाश सिंह ( आईपीएस),डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (सेंट्रल डिवीज़न) से !
प्रश्न : लोगो को इंतना घूमकर पूजा देखने मिलता है ,क्या इसे छोटा नहीं किया जा सकता था !
उत्तर :हम जानते है कि लोगो को ज्यादा घूम कर जाने में तकलीफ होती है , कोलकाता में पुरे बंगाल से लाखो लोग पूजा देखने आते है ! हम भीड़ को नियंत्रित करने और ज्यादा जगह मिले लोगो को चलने के लिए इसलिए इस तरह का इन्तेजाम किया गया है ! जब भीड़ काम होती है तब हम इस घुमाव को काम करने की कोशिश करते है !
प्रश्न : यदि कोई दुर्घटना घटे तो लोगो को क्या करना चाहिए ?
उत्तर:- हमारे पुलिस के जवान, स्वयंसेवी कार्यकर्ता और के लोगो चप्पे-चप्पे पर मौजूद है ! आप उनसे मददः ले सकते है !
प्रश्न : अभी तक पूजा बिना किसी दुर्घटना के शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है ! ये आपके लिए राहत की बात है !
उत्तर: ये हमारा सालो का अनुभव , पुलिस कर्मियों का समर्पण और लोगो का सहयोग जो हमें पूर्ण रूप से मिल रहा है ! आशा है ये सहयोग हमेशा बना रहेगा !