आज दुनियाभर में रक्तदान करने वालों के सम्मान में ब्लड डोनर डे मनाया जा रहा है,

आज दुनियाभर में रक्तदान करने वालों के सम्मान में ब्लड डोनर डे मनाया जा रहा है, लेकिन इस बार कोरोनावायरस ने इस दिन की खुशी को फीका कर दिया है। महामारी शुरू होने के बाद से ही देश में रक्तदान का ग्राफ तेजी से गिरा है। ब्लड डोनेशन रेट गिरने के पीछे का मुख्य कारण सोशल डिस्टेंसिंग और ब्लड कैम्प्स रद्द होना है। नेशनल हेल्थ मिशन की वेबसाइट ई-रक्तकोश के मुताबिक, इस साल जनवरी में देश में 606 ब्लड कैम्प लगे थे, जबकि जून में यह आंकड़ा 118 पर पहुंच गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी ब्लड डोनर्स में कमी की ओर इशारा कर चुका है।